अल्मोड़ा, फरवरी 19 -- रानीखेत। द्वाराहाट ब्लॉक के छनागोलू में अचानक घास के लुट्टों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 12 लुट्टे राख हो गए थे। एफएसओ वंश नारायण ने बताया कि दोपहर छनागोलू में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया। आग घास के लूटो पर लगी थी। ग्रामीण हरीश भट्ट के गोशाले के ऊपर लुट्टे जल रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 घास के लुट्टे जले हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर टीम में उमेश गौड़, राजकुमार, धीरेंद्र राणा, देवेंद्र कुमार, दीपक दानू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...