बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में खेलने के क्रम में बुधवार शाम छत पर से नीचे गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान मिर्जापुर गांव स्थित वार्ड नं. 8 निवासी बटोर दास की तीन वर्षीया पुत्री आंचल कुमारी के रूप में की गई। इस घटना से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतका तीन बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। उसके पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि आंचल मोहल्ला के अन्य बच्चों के साथ पड़ोसी की छत पर खेल रही थी। खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गयी। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...