संभल, जुलाई 8 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह एक ग्रामीण का शव घर के आंगन में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार गांव निवासी नंदकिशोर पुत्र ब्रजपाल देर रात किसी समय छत से नीचे गिर गए। सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने नंदकिशोर को बेसुध हालत में नीचे पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों का मानना है कि नंदकिशोर की मौत छत से गिरने की वजह से हुई है। परिवार ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है। नंदकिशोर अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...