हापुड़, नवम्बर 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के स्याना रोड बस स्टैंड के निकट रहने वाली युवती की छत से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसलने से घायल होने के उपरांत मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी यासीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। बताया गया है कि मंगलवार की रात को उनकी 21 वर्ष की बेटी गुलबहार कमरे से नीचे किसी कार्य से जा रही थी। जीने की सीढ़ी पर अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनको परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान गुलबहार की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पु...