महाराजगंज, जनवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक के शिवाजी नगर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। छत से गेहूं उतारते समय सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर पड़ी थी, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग गई थी। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया। शिवाजी नगर निवासी उर्मिला शर्मा रविवार को अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के सिलसिले में छत पर गेहूं सुखा रही थीं। गेहूं सूख जाने के बाद वह उसे बोरे में भरकर सीढ़ी के सहारे नीचे उतार रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने से सीधे जमीन पर आ गिरी। हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उसे गुरु गोरखनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत नाजुक होने से वहां से ...