लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हि प्र। टाउन थाना क्षेत्र के रजौनाचौकी वार्ड संख्या एक में शनिवार को छत से गिरकर विवाहिता के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान रजोन चौकी निवासी रामविलास पासवान की 22 वर्षीय पत्नी तारा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता एक मंजिला छत पर कपड़ा पसार रही थी। चार दिवारी नहीं होने के कारण अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई थी। पीड़िता के सिर में गंभीर चोट बताई जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद स्थिति सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...