भभुआ, अप्रैल 8 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड 10 में छत से गिरकर 16 वर्षीया लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना मंगलवार 2:30 बजे की बताई जाती है। घायल रिया कुमारी भभुआ वार्ड 10 निवासी अशोक शर्मा की पुत्री है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रिया छत से सामान लेकर उतर ही रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फरार नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका बरामद चांद। थाना क्षेत्र के एक गांव से 26 मार्च से प्रेम-प्रसंग मे फरार नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर भभुआ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया क...