शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- दो दिन पहले छत से गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव नवाबपुर पुक्खी निवासी 48 वर्षीय दिनेश चंद्र सोमवार रात अपनी छत पर सो रहे थे और वह लघुसंखा करने निकले थे तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़े जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे परिवार के लोगों ने उन्हें शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज चल रहा था बीती रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर पत्नी नीतू पुत्र हिमांशु व दिव्यांशु पुत्री अंजली का रो रो के बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...