कौशाम्बी, अगस्त 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के गडेरियान महगांव निवासी रोशन लाल (75) पुत्र होरेलाल बुधवार दोपहर किसी काम से छत पर गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...