बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। एक मासूम छत से गिर गया है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां से भी उसे रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गागरीगोल निवासी दो वर्षीय शुभम पुत्र पदम घर की छत पर खेल रहा था। एकाएक वह छत से गिर गया। स्वजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। डॉ़ नसीम ने बताया कि घायल के सिर में चोट लगी है। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...