लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय। रामगढ़चौक प्रखंड के कछियाना गांव में गुरुवार को छत से गिरकर बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान कछियाना गांव निवासी चंदन महतो के दो वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ. विकास कुमार झा ने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट है। जिसका सीटी स्कैनिंग कराया गया है। फिलहाल इलाज के उपरांत स्थिति सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...