औरैया, दिसम्बर 18 -- औरैया, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायनपुर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की छत पर खेल रहा दो वर्षीय मासूम नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार नारायनपुर निवासी अनीश का पुत्र अली हसन छत पर खेल रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...