हाजीपुर, जून 27 -- पातेपुर। संवाद सूत्र बलिगांव थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत में एक युवक छत के उपर से नीचे गिर गया। इससे युवक घायल हो गया। परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत में गुरुवार को दोपहर छत पर से गिरने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बलिगांव निवासी शिवनंदन झा के रूप में किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...