हाजीपुर, जून 14 -- लालगंज,संवाद सूत्र। करताहां थाना क्षेत्र में शनिवार के शाम को घटारो चतर्भुज मध्य पंचायत के घटारो गांव में शनिवार की शाम छत से गिरकर नाना नाती घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए परिजन लालगंज में एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि आंशिक रुप से घायल नाना का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चा हरमन कुमार अपनी मां धर्मशिला देवी के साथ अपने नाना मिथलेश पासवान के यहां घटारो आया था। शनिवार की शाम नाना और नाती बिना रेलिंग के छत पर खेल रहे थे। खेल के दौरान अचानक तीन वर्षीय हरमन कुमार और नाना मिथलेश पासवान छत से गिर पड़ा। जिसे परिजन ने आनन फानन में चिकित्सक के लालगंज ले गए। जहां चिकित्सक तीन वर्षीय हरमन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही, नाना मिथलेश पासवान का इलाज किया जा र...