कटिहार, जुलाई 16 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलोन क्षेत्र के मधाइपुर पंचायत के विद्यानंदपुर निवासी प्रवासी मजदूर अली हसन परिवार पूना में रह कर घर परिवार चला रहा था। तीन दिन पहले उनका बेटा निसारूल 12 वर्ष का घर के छत से पांव फिसल कर गिर जाने से मृत्यु हो जाने पर परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार को शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। दो माह पहले ही वह रोजगार के लिए परिवार के साथ पूना गया था। मृतक के पिता अली हसन, मां निखत खातुन का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया की गांव में ग्रुप लोन लिये थे। समय पर लोन का किस्त जमा नहीं कर पाने के कारण डर से परिवार को लेकर प्रदेश कमाने चले गये थे। ताकि लोन वाला परिवार को परेशान नहीं करे। वहीं से किस्त जमा कर रहे थे। उन्होंने बताया की परिवार को साथ नहीं ले जाते तो इस तरह की घटना नहीं होती।...