अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। छत से गिरकर हाथरस की महिला की मंगलवार को मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे महुआखेड़ा क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के पुरदिल नगर निवासी सोनम (40) पत्नी जितेन्द्र सोमवार को किसी काम से छत पर गई थीं। तभी अचानक पैर फिसलने पर वह गिर गईं। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान सोनम ने दम तोड़ दिया। शाम को परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव हाथरस ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...