नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करावल नगर इलाके में पानी की टंकी की फिटिंग के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, 15 नवंबर दोपहर करीब 1:10 बजे शिव विहार गली नंबर 22 से पीसीआर को कॉल मिली कि एक व्यक्ति छत से गिरकर घायल हो गया है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां 18 वर्षीय कॉलर शुभम ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। जांच में पता चला कि अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान शिव विहार फेज-10 निवासी हरिचंद के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि हरिचंद अपने मकान के पहले तल पर बने बाथरूम की छत पर ए...