बलिया, जुलाई 14 -- नगरा। क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव निवासी 63 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्र सोमवार को छत से गिरकर घायल हो गये। परिजनों ने उन्हें स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि किसी काम से छत पर गये ओमप्रकाश के उपर अचानक बंदर ने हमला कर दिया। उससे बचने के प्रयास में असंतुलित होकर वह छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...