जमुई, फरवरी 12 -- छत से गिरकर राजमिस्त्री हुआ घायल छत से गिरकर राजमिस्त्री हुआ घायल जमुई। निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को नवनिर्मित मकान के छत से गिरकर एक राजमिस्त्री घायल हो गया। सहयोगियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल राजमिस्त्री की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सिकेहरिया गांव निवासी प्रमोद तांती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रमोद तांती बीते कई दिनों से कल्याणपुर स्थित एक नवनिर्मित मकान में काम कर रहा था। मंगलवार को प्रथम तल्ले पर काम कर रहा था। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया जिससे वे घायल हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल राजमिस्त्री की स्थिति खतरे से बाहर बताया है। ई-रिक्शा-बाइक की टक्कर में एक घायल, पटना रेफर जमुई। निज संवाददाता जमुई-लखीसराय के...