फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में बुधवार सुबह बंदर से डरकर भागी युवती छत से गिरकर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सेवालाल की 18 वर्षीय पुत्री सुधा छत पर धूप सेंक रही थी कि तभी बंदर अचानक आ धमका। डर के मारे वह भागी और फिसलकर नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि युवती को सिर व हाथ में चोटें आई हैं, फिलहाल खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...