नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। हल्दौनी गांव में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया है कि वह शराब के नशे में छत से नीचे गिरकर चोटिल हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मूलरूप से बुलंदशहर निवासी नरत्न सिंह हल्दौनी गांव में परिवार के साथ किराये पर रहता था। वह एक धर्मकांटा पर काम करता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वह शराब का आदी था। उसका पत्नी से रोजाना झगड़ा होता था। इसी वजह से उसकी पत्नी शनिवार को अपनी बहन के पास चली गई। वह रविवार को शराब के नशे में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्तपाल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। यदि कोई शिकायत करता है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...