प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- पट्टी कोतवाली इलाके के बड़ारी गांव निवासी आशेन्द्र पाण्डेय गुजरात के दमन में निजी कंपनी में नौकरी में करते थे। शुक्रवार रात आठ बजे अपनी छह वर्षीय बेटी आंशी को गली से गुजर रही बारात दिखा रहे थे। अचानक आंशी का चप्पल छत से नीचे गिर गया। चप्पल पकड़ने की कोशिश में बच्ची गिरने लगी। उसे बचाने के प्रयास में आशेन्द्र भी बेटी के साथ दूसरी मंजिल की छत से गिर गए। आसपास के लोग दौड़े और उन्हें अस्पताल गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बेटी अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलने पर परिवार कोहराम मच गया। आशेन्द्र दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...