लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- शहर के मोहल्ला बादलनगर में छत से गिरने से मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला बादल नगर निवासी अवनीश मिश्रा का 20 वर्षीय बेटा कतीश उर्फ गप्पू बरेली में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर वह घर आया था। दोपहर बाद छत पर गया, जहां से संदिग्ध परिस्थितियों में वह तीन मंजिल से नीचे पास में ही अपने ही खाली प्लाट में जा गिरा। बताते हैं कि काफी देर तक वह वहीं पड़ा रहा। जब परिजनों को जानकारी हुई तो तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...