उन्नाव, दिसम्बर 3 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के रबड़ी गांव निवासी राजाबाबू के दो वर्षीय बेटे लकी को लेकर परिजन बुधवार सुबह अपने मकान की छत पर धूप में बैठे हुए थे। तभी लकी खेलते-खेलते अचानक छत के किनारे जा पहुंचा और असंतुलित होकर नीचे भूमि पर आ गिरा। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल मासूम को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...