हापुड़, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव बक्सर में छत पर खेलने के दौरान पांच वर्ष का बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया। गंभीर दशा में उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत होने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। गांव निवासी समीर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे है। बताया गया है कि बुधवार की शाम को उनका पांच वर्ष का बेटा अल्तमाश मकान की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था। खेल के दौरान वह छत से चोक में आकर गिरकर घायल हो गया। इसको देख परिवार की महिलाओं की चीख निकाल गई। आनन फानन में उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल में बच्चे की मौत ह...