काशीपुर, जुलाई 5 -- काशीपुर। छत से गिरकर एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनको सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शनिवार को ग्राम हिम्मतपुर निवासी मूर्ती देवी, ग्राम रोशनपुर निवासी सानिब के अलावा शमी की दो वर्षीय बेटी आमिर हमजा छत से गिर कर घायल हो गई। परिजनों ने तीनों को इलाज केबली एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद छुट्टी दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...