दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी में बुधवार की सुबह एक मंजिला मकान की छत से गिरकर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। उनकी पहचान मो.इजराहुल हक की पत्नी सारा खातून(60) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि महिला अलाव जलाने के लिए लकड़ी लाने छत पर गई थी। इसी दौरान पांव फिसलने से वो नीचे गिर गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...