बाराबंकी, फरवरी 17 -- रामनगर। ब्लाक रामनगर की ग्राम पंचायत अशोक पुर की ग्राम प्रधान हेमा पांडेय की रविवार को छत से गिर कर मौत हो गई। रविवार को ग्राम प्रधान किसी काम से अपने घर की छत पर गयी थी। इसी दौरान न जाने कैसे अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे आँगन में आकर गिर गई। जिससे गंभीर चोटें आई। घर के लोग उनको आनन-फानन रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान को मृत्यु घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान की हुई मौत से कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...