श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- श्रावस्ती। छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की ओर से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के पटना खरगौरा गांव निवासी जगपता देवी (41) पत्नी विश्राम गुरुवार दोपहर में छत पर अनाज सूखने को डालने गई थी। अनाज फैलाने के बाद वह छत से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियों की तरफ जा रही थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में जगपता देवी को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...