बिजनौर, दिसम्बर 26 -- छत से गिरने से एक साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की छत से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार ग्राम सदरुद्दीन नगर निवासी नदीम का एक वर्षीय बेटा ईशान अचानक छत से गिर गया। जिसे घर के बाहर खड़े लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर चिकित्सक के पास ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में बच्चा अचानक छत से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास खड़े लोग भी डर जाते हैं। वीडियो 24 दिसंबर का बताया रहा है। बच्चे के पैर में फैक्चर हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...