फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में शनिवार की शाम एक प्रौढ की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। आजाद नगर में एक 58 वर्षीय युवक किराए पर रहकर मजदूरी करता था। वह शनिवार की शाम अचानक छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है। मृतक कहीं बाहर का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...