फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के शादीपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर खेलते समय छत से गिरकर पांच वर्षीय मासूम गंभीर घायल हो गया। शादीपुर निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र लकी सिंह रविवार दोपहर छत पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। गिरने की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले गए। मां शिवानी ने बताया कि बच्चे के गिरते ही वह बेहोश हो गया था और उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...