भभुआ, जुलाई 16 -- (पेज चार) चैनपुर। थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में बुधवार को छत से गिरकर एक महिला घायल हो गई। घायल 47 वर्षीया लीलावती देवी पर्वतपुर गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद की पत्नी है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला किसी काम से छत पर गई थी। उसका पैर फिसल तो वह छत से नीचे कराकट पर और वहां से नीचे गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। फोटो- 16 जुलाई भभुआ- 9 कैप्शन- छत से गिरने के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। हत्या का आरोपित धराया, भेजा गया जेल चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित श्यामसुदंर राजभर चैनपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी है। उक्त मामले में पुलिस का कहना है कि मई माह में एक महि...