बागेश्वर, अगस्त 30 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के नदीगांव स्थित भुरचुनिया में मकान में काम करते समय एक नेपाली मजदूर असंतुलित होकर छत से गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसके साथी उसे अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुरचुनिया में एक मकान निर्मााण कार्य चल रहा था। इसमें 45 साल का चेतन रावत पुत्र दान सिंह भी काम कर रहा था। मूल नेपाल के बाज्यूरा निवासी इन दिनों नदीगांव में रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का पालन कर रहा था। शनिवार की सुबह काम करते समय वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इस हादसे में उसका निधन हो गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलि...