बदायूं, अप्रैल 23 -- छत पर बच्चों के साथ खेलते समय पैर फिसलने से दो वर्षीय बच्चा छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बच्चे को नगर के निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए।जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने इलाज हेतु बदायूं भेज दिया। देर शाम नगर के वार्ड संख्या चार निवासी रूपेंद्र का दो वर्षीय पुत्र डीएस मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रहा था। तभी अचानक उसका पैर छत से फिसल गया और वह छत से रोड पर आकर गिरा। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे और उसे लेकर नगर के निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बदायूं भेज दिया। परिजन घायल मासूम का बदायूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...