बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। थानाक्षेत्र के खंता चौराहा पर रविवार की रात एक व्यक्ति ने छत से गिरकर घायल हो गया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। खंता चौराहा स्थित जनता टेंट हाउस के संचालक साबिर अली (50) पिपरा गौतम के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब एक बजे वह अपने मकान की छत से गिर गए। छत से गिरने के कारण उनका दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद परिजन और आसपास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...