लखनऊ, अगस्त 17 -- काकोरी, संवाददाता। काम करते समय छत से गिरकर घायल हुए राजमिस्त्री की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को कठिगरा-जलियामऊ मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तार व मृतक आश्रितों को मदद के नाम पर जमीन दिए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। काकोरी के जलियामऊ गांव निवासी राजमिस्त्री उमाशंकर (36) सआदतगंज में काम करने गए थे। तभी छत से गिरने से घायल हो गए। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। परिजन घर लेकर चले आये। शनिवार शाम गांव के सुखराम रावत के साढ़ू उन्नाव के हनसगंज ऊंचा गांव निवासी अभिषेक से पैर का इलाज कराने ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि अभिषेक के पैर खींचने की वजह से उमाशंकर की हालत बिगड़ गई। परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। म...