बदायूं, जून 13 -- बिल्सी। दो दिन पहले छत से गिरकर गंभीर रूप् से घायल हुए अधेड़ ने बुधवार की रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। गांव सिमर्रा भोजपुर निवासी 45 वर्षीय ओमशंकर मौर्य पुत्र नरोत्तम सिंह नौ जून की रात अपनी छत पर सो रहे थे। तभी रात में वह शौच को जा रहे थे, अचानक से उनका पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे आंगन में आकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने पहले उन्हे बिल्सी में एक निजी अस्पताल में दिखाया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हे बदायूं के लिए रैफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह ओमशंकर की इलाज के लिए दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...