गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर (सैदपुर)। थाना क्षेत्र के भटौला गांव में जमीन विवाद मे सगे ज्येठ और भतीजे की ओर से विवाद के दौरान छत से धक्का देने से घायल विवाहिता ने आखिरकार बुधवार क़ो वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया है। वहीं इस मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस हत्या की धारा की बढ़ोतरी की तैयारी में जुट गई है। थाना क्षेत्र के भटौला गांव में बीते 8 जून की सुबह जमीन और मकान के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें गांव निवासी हरिद्वार यादव पुत्र स्व. रमई यादव ने अपने सगे बड़े भाई राजकुमार यादव पुत्र स्व. रमई यादव और भतीजे दीपक यादव राजकुमार यादव के खिलाफ सैदपुर कोतवाली मे नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हरिद्वार यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते आठ जून को उसके बड़े भाई राज...