इटावा औरैया, जनवरी 22 -- बसरेहर के खड़कौली गांव में पांच दिन पहले पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुधीर ने बताया कि 7 वर्षीय उसकी पुत्री तान्या कक्षा दो में पढ़ती थी। 17 जनवरी को तान्या दोपहर के समय घर की छत पर पतंग उड़ा रही थी। उस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...