उन्नाव, सितम्बर 8 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के शीतलखेड़ा गांव में रविवार सुबह छत से गिरकर किशोर घायल हो गया। शीतलखेड़ा गांव का रहने वाले सोलह वर्षीय अजय अपने छोटे भाई आयुष तथा मां के साथ नाना के घर पर रहते थे। रविवार को अजय किसी काम से छत पर गया था। तभी पैर फिसल गया और वह नीचे गिर कर जख्मी हो गया। जानकारी पर घायल किशोर को परिजनों ने आनन फानन सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...