औरंगाबाद, फरवरी 5 -- ओबरा, संवाद सूत्र। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबरा बाजार रथ दुर्गा चौक मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सत्यनारायण सोनी छत से गिरकर जख्मी हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि वृद्ध होने के कारण वह छत पर ही रहते हैं। बाथरूम से निकलते समय असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े। इलाज के लिए उन्हें पीएचसी ओबरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। सर्प दंश की शिकार महिला का चल रहा इलाज औरंगाबाद। सर्प दंश की शिकार बनी हरिहरगंज थाना के ममरखा गांव निवासी चंदन कुमार की 35 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। परिजनों ने बताया कि वह गोइठा उठा रही थी तभी सांप काट लिया। स्थानीय क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के बाद लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन रफीगंज, संवाद सूत्र।...