लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को किया जाता है। प्रत्येक महीने में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन एक नोडल विभाग द्वारा किया जाता है। जुलाई महीने में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन शिक्षा विभाग, लखीसराय के द्वारा किया गया। जल जीवन हरियाली दिवस अंतर्गत परिचर्चा का विषय सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण एवं युवाओं में अभियान संबंधी जागरूकता का प्रचार पर परिचर्चा की गई। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता, शिक्षा विभाग अरुण कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य मंचासीन पदाधिकारियों को नव पौध देकर स्वागत उपरांत मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। अरुण कुमार द्वारा उपस्थित सभी पदाधिका...