दरभंगा, जून 9 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बदमाशों ने शनिवार की रात घर की छत पर सो रही किशोरी को अगवा कर लिया। बताया गया है कि किशोरी के परिवार के सभी पुरुष सदस्य शादी समारोह में दूसरे गांव चले गये थे। घर पर सिर्फ महिलाएं थीं। जमालपुर थाने की ओडी ऑफिसर अंजली कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत किशोरी के परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में बिट्टू नामक एक बदमाश की तलाश कर रही है। पत्नी का अपहरण करने का किया केस बहेड़ी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ में महिला के पति ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मोती ठाकुर पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने कहा है कि वह अपनी दुकान का सामान ले...