कौशाम्बी, अगस्त 1 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के गोविंदपुर गोरियों गांव में शुक्रवार को छत पर सरिया बांध रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीठेपुर सयारा निवासी 40 वर्षीय आरिफ पुत्र मो. आबिद हसन मेहनत मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को आरिफ गोविंदपुर गोरियों गांव में मजदूरी करने गया था। वह छत पर चढ़कर सरिया बांध रहा था। इसी दौरान बगल से गुजरे हाईटेंशन तार से सरिया छू जाने पर वह करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आरिफ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया। रोते-बिलखते हुए परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने पूछ...