बदायूं, सितम्बर 21 -- कस्बे के बिलहत रोड स्थित एक मकान की छत पर महिला के साथ दो पुरुष बैठे देख किसी ने इसकी सूचना थाने में दी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अधेड़ महिला सहित तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मकान घनी आबादी वाले इलाके में है, जहां आसपास परिवार रहते हैं। छत पर बने कमरे में तीनों के बैठने को लेकर कस्बे भर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने मौके से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला व पुरुष अलग अलग समुदाय के हैं। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...