पीलीभीत, मई 14 -- पीलीभीत शहर से सटे बिलगवां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर की छत पर एक सांड़ खड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो पीलीभीत शहर से सटे बिलगवां का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह एक सांड़ निर्माणाधीन घर की छत पर चढ़ गया था। चूंकि घर निर्माणाधीन था, इसलिए दरवाजा नहीं लगा हुआ था। छत पर सांड़ को देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सांड़ सीढ़ियों से चढ़कर एक घर की छत पर पहुंच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी। बाद में ग्रामीण एकत्र हुए और सांड़ को नीचे उतारने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...