सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- ग्रामीणों में दहशत, पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की लगाई गुहार भदैया, संवाददाता कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांवों चोरों का आतंक फैल गया है। सोमवार की रात भुल्की बाईपास के किनारे एक घर में चोर छत के रास्ते घुसने का प्रयास कर रहे थे, तभी गृहस्वामी की नजर पड़ गई। हंगामा मचते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खुद को घिरता देख चोर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित प्यारेपट्टी निवासी आबिद अली पुत्र रमजान अली ने पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर के पास पुलिस बूथ तो बना है, लेकिन रात में पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते। इसी का फायदा उठाकर चोर वारदात की कोशिश कर रहे हैं। 15 सितंबर की रात भी तीन अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और पकड़े जाने पर ग्रामीणों को डराने के लिए ...