बरेली, नवम्बर 5 -- पड़ोसियों के झगड़े के दौरान हुए पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। जोगीनवादा की रहने वाली मरजीना का कहना है कि एक नवंबर की शाम मोहल्ले के उवैस का किसी से झगड़ा हो रहा था। उनके पति इकरार ने समझाने का प्रयास किया तो उवैस, उसका भाई सैफ, उसकी मां मुन्नी ने उन्हें गालियां दीं और छत पर चढ़कर पथराव कर दिया। इससे उनके पति इकरार और इकबाल पत्थर लगने से घायल हो गए। उनके पति सिर में पत्थर लगने से बेहोश भी हो गए। इस मामले में उनकी तहरीर पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...