बहराइच, मार्च 16 -- रुपईडीहा। कस्बे में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई इनके हमले में घायल हो रहा है। रविवार की शाम चार बजे कस्बे के बजाजा मार्केट निवासी नीरज कुमार का 10 वर्षीय पुत्र निकुंज गुप्ता छत पर खेल रहा था। तभी बंदरों ने उसे घेर लिया। शोर मचाने पर निकुंज की मां व भाई बचाने दौड़े। तब तक बंदरों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि बंदरों के आतंक से कस्बेवासी काफी आहत हैं। इन्हें पकड़ा नहीं जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...